दिशा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी, पुलिस ने रोका
सांसद राहुल गांधी अपने पसंदीदा क्षेत्र रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने दिशा की बैठक में हिस्सा लिया वहीं इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को गेट पर ही रोक दिया जिसपर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे।
विस्तार-
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी जब अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे जहां दिशा की बैठक में राहुल गांधी ने हिस्सा लिया। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट और फिरोज़ गांधी डिग्री कॉलेज के चैराहे के पास भारी पुलिस बल तैनात था।
कलेक्ट्रेट में पुलिस से लिया गार्ड ऑफ ऑनर –
राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस से गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया। वहीं इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट तक जाने का जब प्रयास किया तो पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया। सीओ सलोन और पुलिस ने किसी को भी कलेक्ट्रेट गेट तक तक जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला।
राहुल गांधी ने लिया हनुमान जी का आर्शीवाद-
बछरांवा के रास्ते राहुल गांधी राय बरेली पहुँचे । इससे पहले बछरांवा में चरूआ मंदिर में रूककर राहुल गांधी ने हनुमान जी का आर्शीवाद लिया। हनुमान जी का दर्शन और पूजन करके राहुल गांधी आगे के लिए निकल गए। बछरांवा कस्बा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उंनका ज़ोरदार तरीके से स्वगत किया। जिसके बाद राहुल गांधी जिला मुख्यालय पहुंचे।