IPL 2022 : रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
IPL 2022 : IPL के 35 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 3 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन में लगातार सातवीं हार है और यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का लगातार खराब फॉर्म कोढ़ में खाज साबित हुआ है और महंगे बिके खिलाड़ियों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इनके पास अच्छी गेंदबाजी भी नहीं है क्योंकि उन्होंने मेगा नीलामी में किसी दमदार पेसर पर दांव नहीं लगाया जिसके चलते इस टीम को जयदेव उनादकट और वासिल थंपी जैसे गेंदबाजों से काम चलाना पड़ रहा है।
IPL 2022 : रोहित शर्मा ने बहुत ही खराब प्रदर्शन करके दिखाया
केवल जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ही कुछ हद तक इस टीम में प्रदर्शन कर पा रहे हैं लेकिन किरॉन पोलार्ड की नाकामी ने भी बाकी खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा ने दिया है जो इतनी खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं की अब लोग विराट कोहली की चर्चाएं भी कम करने लगे हैं। विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन में बहुत ही खराब प्रदर्शन करके दिखाया है।
IPL 2022 : सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
ताजा मुकाबले में रोहित 0 रनों पर आउट हुए और इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अगर हम यहां शून्य पर आउट हुए खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा ने पीयूष चावला, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वे सबसे ज्यादा बार यानी 14 बार आईपीएल में जीरो पर आउट हो गए हैं।
आईपीएल मैच से पहले छह खिलाड़ियों ने 13 बार जीरो पर आउट होने का कीर्तिमान का कारनामा किया हुआ था, जिसमें मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी शामिल है।
IPL 2022 : मौजूदा सीजन में रोहित का प्रदर्शन
हालांकि इनमें से कोई भी रोहित शर्मा जैसा बड़ा नाम नहीं है। केवल गौतम गंभीर ही एक बड़े खिलाड़ी दिखाई देते हैं जिन्होंने 12 बार आईपीएल में 0 पर अपने आप को आउट कराया है।
मौजूदा सीजन में बहुत अच्छा खेल रहे दिनेश कार्तिक भी 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी 12 बार ही शून्य पर आउट होने का सामना किया है।
मुंबई इंडियंस ने जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था तब रोहित ने 41 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद राजस्थान और कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु और पंजाब के खिलाफ उन्होंने 26 व 28 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ व चेन्नई के खिलाफ वे 6 और जीरो रन करके फॉर्म की गर्त में जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Roadways : 30 फीसदी तक किराये बढ़ाने की तैयारी कर रहा उत्तराखंड रोडवेज | Nation One