एप्पल यूजर्स हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन का इंतजार कर रहे हैं। इस साल कंपनी आईफोन 13 सीरीज को बाजार में लॉन्च करने वाली है और इसके तहत एक साथ कई मॉडल पेश किए जाएंगे। जिसे लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं।
वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि आईफोन 13 सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च होगी। एप्पल इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे आयोजित होगा।
यह इवेंट ग्लोबल मार्केट समेत भारत में भी आयोजित होगा और इसका लॉन्च लाइव स्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से देखा जा सकता है।
इस इवेंट आईफोन 13 सीरीज के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है। आईफोन 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें नए व अपडेटेड फीचर्स वाले डिवाइस मिलने वाले हैं।
इसमें पहले की तुलना में कई खास व उपयोग फीचर देखने को मिलेंगे. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।