भारत ने माना- पाक के खिलाफ जवाबी कार्यवाही के बाद हमारा एक पायलट लापता

भारत ने माना- पाक के खिलाफ जवाबी कार्यवाही के बाद हमारा एक पायलट लापता

दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। बीती मंगलवार को भारत की वायुसेना की ओर से कई गए सर्जकिल स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद बुधवार की सुबह फिर से पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इसके बाद भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया गया। रवीश कुमार ने कहा- पाकिस्तान के उस प्रयास को विफल कर दिया गया। इस दौरान एक मिग-21 का नुकसान हुआ है और एक पायलट लापता है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच तनाव के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स रद्द, पंतनगर एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट

वही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की तरफ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अपनी वायु सेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। उधर, पाकिस्तान ने यह दावा किया है कि उसके कब्जे में दो भारतीय पायलट हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना चीफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और नेवी चीफ सुनील लांबा के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है।