कोरोना वायरस ने जहाँ पूरे विश्व में लाखों लोगो की जान ले ली है। वहीं भारत और इस्राइल ने मिलकर कोरोना की जाँच के लिए एक नई किट बनाई है। इस किट को ओपन स्काई नाम दिया गया है। इस किट की खास बात यह है कि इसमें फूक मारने से एक मिनट के अंदर पता चल जाएगा कि व्यक्ति को कोरोना है या नही।
वहीं इस्राइल के दूतावास अधिकारी रॉन मल्का ने बताया है कि, इस्राइल चाहता है कि भारत इस रैपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन का हब बने। उन्होंने साथ-साथ यह भी कहा कि इस जांच किट का प्रोजेक्ट एडवांस्ड स्टेज में हैं, मुझे लगता है कि ये चंद दिनों की बात है जैसा की मैंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से सुना है। संभव है कि दो से तीन सप्ताह में इसपर निर्णय हो जाएगा और महामारी में इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा।
इस किट से ट्यूब में बोलने से संक्रमण की पहचान आसानी से हो जाएगी। एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर इसकी मदद से सेकंडों में वायरस की पहचान हो सकती है। अभी वैक्सीन को लेकर दोनों देश एक साथ काम कर रहे हैं। वैक्सीन पर कामयाबी मिलती है तो बड़ी संख्या में इसका उत्पादन भारत में होगा।