भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए बढ़ी मुसीबत, एफआईआर हुई दर्ज

भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए बढ़ी मुसीबत, एफआईआर हुई दर्ज

दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बतौर प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में कूदे गौतम गंभीर अब मुसीबत में फंस सकते हैं। पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। गौतम गंभीर पर बिना अनुमति जंगपुरा में जनसभा कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: हरिद्वार में नाबालिग लड़की की बेहरमी से हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है। गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने के बाद यह पहला मामला है, जब निर्वाचन आयोग द्वारा किसी प्रत्याशी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं।