IAS Athar Aamir Khan: अपने जबरदस्त लुक्स के कारण चर्चाओं में है ये ,UPSC टॉपर टीना डाबी से हुई थी पहली शादी | Nation One

IAS Athar Aamir Khan

IAS Athar Aamir Khan: एक बार फिर प्यार पर विश्वास कर दोबारा से ब्याह रचाने जा रही हैं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरें शेयर कर दूसरी शादी की के बारे मे बताया है।

बता दें कि वो दोनो अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन अब इसी बीच टीना के पूर्व पति और IAS अतहर आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

दरअसल IAS टीना डाबी और IAS Athar Aamir Khan दोनो ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आते हैं। लेकिन अतहर आमिर खान की तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

आईएएस अतहर खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, इन पर उनके फैंस भी उन्हें इंडिया का सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर बता रहे हैं। लुक और स्मार्टनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

IAS Athar Aamir Khan: यूपीएससी में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की थी


बता दें कि आईएएस अतहर खान ने 2015 में यूपीएससी में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की थी। वहीं अतहर वर्तमान समय में श्रीनगर में पोस्टेड हैं।

वो श्रीनगर नगर निगम के कमीश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं।

गौरतलब है लोग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी फॉलो करते हैं उनके लगभग 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वैसे अतहर खान कश्मीर के रहने वाले हैं और वह यूपीएससी से पहले आईआईटीएन भी हैं। साथ ही मसूरी से उन्होंने आईएएस की ट्रेनिंग ली है।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, इसमें वो नागिन लेक के किनारे खड़े हैं। इस तस्वीर पर लोगों के कई कमेंट्स देखने को मिले।

इस दौरान एक यूजर ने उनके लिए लिखा कि उनके सामने बॉलीवुड एक्टर भी फेल हैं।


वहीं अतहर आमिर खान ने यूपीएसी टॉपर टीना डाबी के साथ साल 2018 में शादी की थी। इन दोनों आईएएस अधिकारियों की शादी उस दौरान काफी चर्चा में भी रही थी।

इसे भी पढे़ – Entertainment News: क्या रणधीर कपूर की तबियत पर रणबीर ने बोला झूठ? हैरान कर देने वाली सच्चाई आई सामने, पढे, पूरी खबर | Nation One

लेकिन कुछ कारणों के चलते दोनों ने एक-दूसरे की सहमति से दो साल बाद यानी साल 2020 में तलाक ले लिया था। लेकिन अब दोने निजी जिंदगी मे खुश है।