
हरिद्वार में सम्मोहन गिरोह का तांडव,ठग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार- Nation one
हरिद्वार बहादराबाद थाना पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.. सम्मोहित कर ठगी करने वाले ठग गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.. इन आरोपियों ने 11 तारीख को बहादराबाद के निवाशी संदीप को सम्मोहित कर उनसे 10 हजार रुपए लूट लिए थे..
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से ठगी के रुपए और मोबाइल फोन के साथ बाइक की बरामद की है..हरिद्वार एसएसपी कृष्ण राजेश एस का कहना है कि 11 तारीख को बहादराबाद के बोंगला निवासी संदीप द्वारा तहरीर दी गई थी उनके बताया गया था कि वह एटीएम से पैसे निकालकर आ रहे थे तो तीन लोगों द्वारा उनको सम्मोहित करके दस हजार और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.. इस मामले में हमारे द्वारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया..
हमारे द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था आज हमें सफलता हाथ लगी इसमें जो तीन लोग शामिल थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से छे हजार रुपए और फोन बरामद कर लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया है..हरिद्वार जिले में सम्मोहन कर लोगों से ठगी करने की वारदात लगातार हो रही है..
आज पुलिस द्वारा एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली गई मगर अभी भी हरिद्वार में कई ऐसे गिरोह कार्य कर रहे हैं जो लोगों को सम्मोहन कर उनसे ठगी करते हैं अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की अब देखना होगा पुलिस कब तक ऐसी और घटनाओं का जल्द खुलासा करती है
हरिद्वार से वन्दना गुप्ता की रिपोर्ट