Haldwani में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 3 की दर्दनाक मौत!

Haldwani : शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हल्द्वानी के कमलुवागांजा का है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

Haldwani : कॉपी किताबें दिलवाने निकले थे घर से बाहर

जानकारी के अनुसार बाइक सवार पिता अपने बेटे व पड़ोस में से अन्य एक बच्चे को स्कूल की कॉपी व किताबें दिलवाने के लिए घर से निकले थे। वहीं, घर वापिस लौटने के दौरान उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।

वहीं मृतकों की पहचान जय सिंह मौर्य (38 साल), भूपेंद्र मौर्य (15 साल), शिवम कश्यप (12 साल) के रूप में हुई है। मृतक जय सिंह खेतों में बटाईदारी का काम करता था। वह यूपी के बरेली के रहने वाले थे। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

Also Read : Mumbai Accident : बेकाबू बस भीड़ में घुसी, 7 की मौत, 49 घायल | Nation One