हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को मिलेगी 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा | Nation One
सीएम पुष्कर ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखण्ड में नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी। इस नीति में विशेष रूप से हमारे युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने हेतु उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा।
सीएम ने कहा “हमें गर्व है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।’
क्या ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी 11 लाख रुपये देगी ?
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के घर पहुंचकर उनकी मां सोरण देवी और भाई चंद्रशेखर कटारिया का गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई दी। इसके साथ ही वंदना की मां को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से 11 लाख रुपये की सम्मान राशि की घोषणा का पत्र भी सौंपा।
पीएम मोदी ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से हुए मैच के बाद महिला हॉकी खिलाड़ियों को वीडियो कॉल किया. सभी खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में थे. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से कहा, ‘आप सभी बहुत अच्छा खेले. पिछले 5-6 सालों से जो पसीना आपने बहाया हैं, वो सभी में जोश भरा रहा था, आप जो साधना कर रहे थे, आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकिन आपके पसीने ने करोड़ों बेटियों और खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है। मैं टीम के सभी सदस्यों और कोच जोर्ड मरीन को बहुत बधाई देता हूं।’