हाथरस केस में हाईकोर्ट करेगा सीबीआई जांच की निगरानी | Nation One

ऩई दिल्ली : हाथरस केस में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है. कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच जारी रहेगी और इसकी निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा. कोर्ट ने सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केस उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने की परिजनों की अपील को लेकर कहा है कि फिलहाल सीबीआई की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद इस मामले पर कोर्ट कोई फैसला लेगा.

इससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की पीठ ने एक जनहित याचिका और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वकीलों की ओर से दायर कई अन्य हस्तक्षेप याचिकाओं पर 15 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. याचिकाओं में दलील दी गई थी कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है, क्योंकि कथित तौर पर जांच बाधित की गई.

आपको बता दें, हाथरस के एक गांव में 14 सितंबर को एक दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी. 30 सितंबर को रात के अंधेरे में उसके घर के पास ही कथित तौर पर पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

इस मामले से जुड़़ी याचिकाओं में दलील दी गई थी कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है, क्योंकि पुलिस का रवैया संदिग्ध है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पहले जांच पूरी हो जाए फिर यह तय किया जाएगा कि केस ट्रांसफर होगा या नहीं.