HDFC Bank में गारंटी के साथ मिलेगी 4 लाख रुपए की नौकरी, जानिए कैसे औऱ करें नौकरी पक्की | Nation One
HDFC Bank Launched Future Bankers Program : देश के कई युवा बेरोजगारीका सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें योग्यता के हिसाब से नौकरी नहीं मिल पा रही है। लेकिन अब अपनी मनपसंद जॉब पाने मे एचडीएफसी बैंक आपकी सहायता करेगा।
एचडीएफसी बैंक युवाओं को 4 लाख रुपए की नौकरी ऑफर कर रहा है, जिसको हासिल करने के लिए आपको मणिपाल ग्लोबल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई से एक कोर्स करना होगा। लेकिन आपको नौकरी की भी गारंटी दी जाएगी ।
क्या है ये कोर्स?
ये शुरूवात एचडीएफसी बैंक और मणिपाल ग्लोबल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई ने एक साथ मिलकर करने का फैसला लिया है। इस प्रोग्राम का नाम Future Bankers Program है। जिसके तहत युवाओं को बैंकिंग का कोर्स करवाया जाएगा औऱ जॉब ऑफर दिया जाएगा।
इसे भी पढे- International Flight Ban : DGCA के अगले आदेश तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को किया बैन | Nation One
लेकिन प्रोग्राम के लिए युवाओं को 3.3 लाख रुपए फीस और टैक्स भी देना होगा। यह कोर्स 6 महीने का होगा औऱ उसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी। जिसके बाद आपको 4 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा।
कैसे करना होगा ऐप्लाई ?
सबसे पहले आफको HDFC बैंक की वैबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा औऱ एसेसमेंट टेस्ट किल्यर करना होगा। बता दें कि फॉर्म की 550 रुपए फीस होगी।
जिसके बाद आपको कंफर्मेशन मेल भेजा जाएगा और 7 दिन के अंदर एसेसमेंट टेस्ट देना होगा । यदि आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपकी योग्यता के अनुसार आपका चुनाव Future Bankers Course के लिए होगा।