Haridwar : चलती बाइक से चेन झपटने आया बदमाश, लेकिन अगले ही सेकंड हो गया हिसाब!
Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक स्नैचर को उस वक्त करारा सबक मिला जब वह एक महिला से चेन छीनने की कोशिश में खुद ही पकड़ा गया। ये पूरी घटना एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक ओर बदमाश ने अपराध की योजना रची थी, वहीं उसकी किस्मत ने पलटी मार दी और उसका मंसूबा नाकाम रह गया। 

Haridwar : कैसे हुई पूरी वारदात?
घटना हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र की बताई जा रही है। एक बुजुर्ग दंपती, जिनमें महिला पीछे और पुरुष आगे स्कूटी पर सवार थे, बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही स्कूटी धीमी हुई, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक तेजी से पास आए। पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश की। लेकिन अगले ही पल महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को संभाला और स्नैचर का हाथ पकड़ लिया। इसी बीच स्कूटी सवार व्यक्ति ने भी फुर्ती दिखाई और हिम्मत के साथ आरोपियों को दबोचने की कोशिश की। छीना-झपटी में स्नैचर बाइक समेत गिर पड़ा और जनता को आता देख घबराकर भागने लगा।
Haridwar : CCTV में कैद हुई करतूत
पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक चेन झपटने आता है और चंद सेकंड में ही उसे मौके से भागना पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई। चंद घंटों में ही आरोपियों की पहचान कर ली गई और पुलिस ने एक को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की चेन, नकदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी स्नैचिंग और लूट के मामलों में शामिल रह चुके हैं और बाहर से आकर इस क्षेत्र में अपराध की कोशिश कर रहे थे।