हरिद्वार कुंभ 2021 : शाही स्नान की तिथियां हुई घोषित
हरिद्वार में अगले साल आयोजित होने वाले महा कुंभ मेले के लिए शाही स्नान की तिथियों का ऐलान हो गया है। पहला शाही स्नान 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर और अंतिम शाही स्नान 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होगा। इसके अलावा श्रीगंगा सभा की सहमति से अन्य पर्व स्नानों की तिथियां भी घोषित हुईं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कुभ को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी और अन्य संतों के साथ बैठक हुई। धर्मगुरुओं और अखाड़ों की सहमति के बाद ही तारीखों की घोषणा की गई। इसके बाद इन तारीखों का संतों ने समर्थन कर खुशी जताई। बैठक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शासन स्तर पर तैयारियों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि इस बार 4 शाही स्नान हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारी को निर्देश दिए हैं जितने भी कुंभ कार्य हैं उनको जल्द पूरा किया जाए। वहीं अखाड़ा परिषद की नाराजगी को लेकर महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि अखाड़ा परिषद की अलग से बैठक चल रही थी इसलिए आने में देरी हो गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमुख संतों को आवश्यक सुरक्षा एवं अखाड़ों से लगातार संपर्क कर कुंभ मेले हेतु कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए समयबद्धता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग्री की आवश्यकता के अनुसार विभागों को पट्टे आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए दिन रात कार्य करने हेतु परमिट दिया जाएगा। इसके साथ ही संत समाज के सहयोग की विशेष अपेक्षा होगी, जिससे कि आयोजन को सही ढंग से पूरा कराया जा सके।