फायर सर्विस में तैनात सिपाही मुकेश जोशी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पारिवारिक कलह की बातें सामने आ रही हैं, जो की आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। हालंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबित सिपाही ने फांसी अपने आवास छड़ायल नयाबाद पर सुबह 9 बजे करीब लगाई है। बता दें कि मुकेश जोशी इससे पहले अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे और काफी परेशान नजर आ रहे थे और उन्होंने फांसी लगाने की बात कही।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की पूरी जानकारी आला अधिकारी को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सिपाही मुकेश जोशी की उनकी पत्नी के साथ लंबे समय से अनबन चल रही थी, ऐसे में फांसी लगाने की यह वजह बताई जा रही है।