गुरुग्राम : गुरुग्राम फायरिंग मामले में पुलिस की तफ्तीश अब आरोपी कॉन्स्टेबल महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई राजेश तक पहुंच गई है। गुरुग्राम पुलिस ने नारनौल से इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। गुरुग्राम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
ज़रूर पढ़ें : CM के साथ शाह से मिले नंदकुमार, बंद कमरे में शिवराज-शाह के बीच लंबी चर्चा
पुलिस जांच के मुताबिक, महिपाल ने जज की पत्नी की और बेटे को गोली मारने के बाद राजेश को फोन कर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटी को गोली मार दी है, वो उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए। दूसरी तरफ, इस गोलीकांड के बाद जज कृष्णकांत की दुनिया ही उजड़ गई है। उनकी पत्नी रितु (45) की मौत हो चुकी है, जबकि बेटे ध्रुव (18) को डॉक्टर्स ने “ब्रेन डेड” घोषित कर दिया है।
गुड़गांव सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर पवन चौधरी ने ज्यादा खून बह जाने को जज की पत्नी रितु की मौत की वजह बताई है। तीन डॉक्टर्स के एक पैनल ने रितु की छाती के दाहिने ओर और बीच में गोली के दो घाव पाए। चिकित्साधिकारी ने कहा कि ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी, वह ब्रेन डेड हो गया है, उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। यदि वह बच जाता है तो यह चमत्कार ही होगा।