Gujarat News: पाकिस्तान से होने वाली ड्रग्स-तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें वैश्विक दवा बेचना अफगानिस्तान अफीम की आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक अफीम पाकिस्तान से संचालित ड्रग नेटवर्क के जरिए पहुंचता है। जिसके चलते पाकिस्तान बड़े पैमाने पर अफीम की सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर जाना जाता है । लेकिन इस बार पाकिस्तान अपनी इस पावर का गलत फायदा उठाते हुए दिखाई दिया है।
बता दें कि गुजरात में एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ कर करीब 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है। इसके साथ भारतीय तटरक्षक बल ने नौ चालक दल के सदस्यों को भी दबोचा गया है ।

इस मामले को लेकर भारतीय तटरक्षक बल की ओर से जानकारी दी गई है कि तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त अभियान चलाया और अरब सागर के भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव ‘अल हब’ को हिरासत में लिया। हालांकि आगे की जांच के लिए जहाज को जखाऊ लाया जा रहा है ।
Gujarat News: कैसे पकड़ा गयी नाव
भारतीय तटरक्षक बल अधिकारी ने बताया, कि ‘इस अभियान के दौरान एक चालक दल को चोट लगी और अन्य दो को मामूली चोटों का सामना करना पड़ा ।
आगे बताया कि नाव में भारी सामान होने के कारण, आसपास के क्षेत्र में ICGS अंकित को रस्सा सहायता के लिए मोड़ दिया गया था । जिसके चलते कोस्ट गार्ड की नाव ने पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव का पीछा करना शुरू कर दिया था ।
लेकिन नाव की रफ्तार काफी तेज होने के कारण उसे जबरन रोका गया और इस दौरान भारतीय नाव को बचाने के लिए पाकिस्तानी नाव पर गोली चलानी पड़ी ।
Gujarat के गृह मंत्री ने किया ट्वीट
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये पाकिस्तान के ड्रग्स नेटवर्क पर गुजरात पुलिस (ATS), कोस्ट गार्ड, NCB की “दरियाई स्ट्राइक “ है, जितने भेजोगे उतने पकड़ेंगे, वेलकम टू गुजरात जेल… पूरी ज़िंदगी गुजारों काल कोठरी में।
साथ ही लिखा कि पाकिस्तानी ड्रग्स माफ़ियाओं की हर चाल पर बाज़ नज़र रख कर उसे गुजरात की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़ लेती गुजरात एटीएस, कोस्टगार्ड और केंद्रीय एजेन्सी संबंधित एंजेसियों को ह्रदय से अभिनंदन।’