Gujarat ATS ने ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, महिला समेत 4 गिरफ्तार | Nation One
Gujarat ATS : गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को पोरबंदर से अरेस्ट किया है। वहीं, एक और व्यक्ति को पकड़ने के लिए कई टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं।
एटीएस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुमेरा नाम की एक महिला को सूरत से दबिश देकर अरेस्ट किया है। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं।
Gujarat ATS : छापेमारी के दौरान कई बैन की हुई चींजे मिली
एटीएस को छापेमारी के दौरान कई बैन की हुई चींजे मिली हैं। ये सभी लोग ISIS के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। ये चारों लोग एक साल से एक दूसरे के साथ संपर्क में बने हुए हैं और उनके सीमा पार के आकाओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।
एटीएस ने जिस महिला को पकड़ा है। उसकी पहचान समीरा बानो के रूप में हुई है। इस महिला ने तमिलनाडु के एक शख्स से शादी की थी। वह आईएसआईएस के आकाओं के इशारे पर कार्य करती थी। समीरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल रही है।
गुजरात एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 9 जून को शुरू किया गया था। इन सभी आरोपियों पर काफी समय से नजर बना रखी थी और हर गतिविधि को देखा जा रहा था।
Gujarat ATS : अहमदाबाद में भी कार्रवाई को दिया था अंजाम
बता दें कि एटीएस की यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। पिछले माह भी एटीएस ने ऐसी ही एक कार्रवाई को अंजाम दिया था। मई माह मे एटीएस ने अलकायदा से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड किया था।
इस मामले में एटीएस ने अहमदाबाद से एक बांग्लादेशी शख्स को अरेस्ट किया था और तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर हुई थी। यह अवैध रूप से अहमदाबाद में निवास कर रहे थे।
Also Read : NEWS : UP के 30 जिलों में ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, PFI से जुड़े 50 लोगों को किया अरेस्ट | Nation One