देहरादून: संत गोपाल मणि महाराज ने सुबह दरबार साहिब जाकर से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच मे भारतीय संस्कृति गौ गंगा हिमालय संरक्षण के ऊपर काफी देर तक चर्चा हुई। महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि संत गोपाल मणि जी गौमाता के सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। मणि ने अपना पूरा जीवन गौ गंगा के सम्मान के लिए समर्पित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब
इसके बाद मणि महाराज ने झंडाबजार से ही अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया।बारिश के बीच भी महाराज के कार्यकर्ता लोगों से समर्थन की अपील करते रहें। जनसंपर्क में लोगों का खाशा समरीहं मिल रहा है लोगों का कहना है कि इस बार टिहरी लोकसभा के लोगों के सामने संत गोपाल मणि जी के रूप में अच्छा विकल्प है। गौ गंगा उत्तराखंड की ध्याण है इनके संम्मान के लिये हम सबको जरूर मतदान करना चाहिए।