Google हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर यूं बरसी मीम्स की बाढ़, लोगों की नहीं रुक रही हंसी | Nation One
Google : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन कहे जाने वाला गूगल मंगलवार को कुछ देर के लिए डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें कुछ भी सर्च करने पर Error 500 का मैसेज मिल रहा था।
Also Read : Mob Lynching : मुस्लिम समझकर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, अंडरवियर उतरवाकर चेक किया धर्म | Nation One
करीब 40 हजार लोगों ने इसकी रिपोर्ट गूगल पर की। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने बताया कि अल्फाबेट इंक का गूगल डाउन हुआ था, जिसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ा।
Also Read : Justice For Mandeep : विदेशी मंत्री से मिले राघव चड्ढा, शव भारत लाने की अपील | Nation One
Also Read : Political News : JDU और BJP के बीच बढ़ी तकरार, नीतीश कुमार ने मंगलवार को बुलाई महत्वपूर्ण बैठक | Nation One
Google : मीम्स की बाढ़
गूगल में आई तकनीकी खामी का असर सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा. लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। जिसके कारण कुछ ही देर में #GoogleDown ट्रेंड करने लगा।
लोगों ने जो स्क्रीन शॉट साझा किए हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि सर्च करने पर 500 That’s an error का मैसेज मिल रहा है।
इसी कड़ी में कुछ लोगों ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए। फिलहाल गूगल की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।