Uttarakhand – कसतूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं से बर्तन साफ कराने का वीडियों वायरल | Nation One
Uttarakhand – हरिद्वार के रानीमाजरा क्षेत्र स्थित कसतूरबा गांधी राजकीय आवसिय छात्रावास से एक हैरान करने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस्मे छात्राओं से झूठे बर्तन साफ कराए जा रहे हैं।छात्राओ के आरोप वाली वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं छात्राओं से किचन में चिकन बनवाने का वीडियो भी चर्चा में है।
वीडियों वायरल होने के बाद अब हरिद्वार डीएम के निर्देश पर छात्रावास की भोजन माता पर गाज गिर गई और मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच बैठा दी गई है। रानीमाजरा में बालिकाओं का राजकीय आवासीय छात्रावास है। इसमें छात्राओं के लिए भोजन माता समेत कई कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि छात्राओं को भोजन मिल सके, लेकिन छात्राओं से पढ़ाई के बजाए किचन में काम लिया जा रहा है।
रिपोर्ट – आस्था पूरी
Also Read : News : विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल, जानें क्या है पूरा मामला | Nation One