Google Maps : हर शहर में यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। सभी से अपील की जाती है कि कोई भी यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
अक्सर आपके घर वाले भी इस बात को लेकर सचेत करते हैं कि हेलमेट पहन कर जाएं, कोई ट्रैफिक रूल्स ना तोड़ें, लेकिन अब गूगल मैप्स भी बाइक चालकों को आगाह करता नजर आ रहा है।
Google Maps ने किया लोगों को सचेत
अब गूगल मैप्स भी कह रहा है कि भाई आगे मत जाओ, पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो। चेकिंग चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इसमें गूगल मैप एक व्यक्ति को सचेत करता नजर आ रहा है।
यह मामला चेन्नई का है। दरअसल चेन्नई में कई क्षेत्रों में पुलिस चौकी को गूगल मैप पर मार्क किया गया है। चेन्नई में फिनिक्स मॉल के पास एक जगह को ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोधुंगो’ यानी कि पुलिस है हेलमेट पहनें नाम दिया गया है।
Google Maps : यूजर्स ले रहे हैं चुटकी
इस जगह पर आते ही बाइक राइडर्स को मैप्स भी सचेत कर देता है कि आप हेलमेट पहनें क्योंकि यहां पुलिस खड़ी है। यह पढ़कर राइडर्स अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर हेलमेट पहन लेते हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद लोग अब इसकी खूब चुटकी ले रहे हैं। स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, टइस सामाजिक सेवा को कभी नहीं बुलाया जाएगा।’
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘ड्राइवर को सचेत करने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है और सड़कों को सुरक्षित रखने में मदद भी मिल सकती है।’ सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग तरह की अजीब चीजें वायरल होती रहती हैं, इन्हीं में से गूगल मैप्स का सचेत करना है।
Also Read : Google Map में आया नया फीचर, अब लोकेशन पर पहुंचने से पहले बताएगा ये चीज, पढ़ें | Nation One