देहरादून: गर्भवती महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में भी मुफ्त में इलाज करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि शहर के पांच निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क में इलाज की सुविधा मिलेगी। उनके खर्च का भुगतान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा। शुक्रवार को सचिव स्वास्थ्य और सीएमआई, श्री महंत इंदिरेश, मैक्स, सिनर्जी, कैलाश हॉस्पिटल संचालकों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा ने विभागीय अधिकारियों, आईएमए पदाधिकारियों और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक हुई। इसमें सहमति बनी कि शहर के बड़े निजी अस्पतालों को भी अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाए। निर्णय लिया गया कि दून महिला एवं अन्य सभी सरकारी अस्पतालों से प्रसव संबंधित जिन मरीजों को रेफर किया जाएगा उन्हें सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में ही रेफर किया जाए। इस पर बैठक में उपस्थित सीएमआई, श्री महंत इंदिरेश, मैक्स, सिनर्जी, कैलाश अस्पताल के संचालकों ने इलाज करने में अपनी सहमति दी।
यह भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया हुई शुरू, आज केदारेश्वर के कपाट होंगे बंद…
इन विसंगतियों को देखते हुए सरकार ने निर्ण्य लिया है कि अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जाए। सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा ने निर्देश दिए कि सूचीबद्ध निजी अस्पताल अपने यहां योजना के लाभार्थियों के लिए अलग से बेड आरक्षित रखेें, ताकि आपातकाल की स्थिति में प्रसूता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।