अच्छी खबर: सुरक्षित है Chandrayaan-2 का विक्रम लैंडर, नहीं हुई कोई टूट-फूट…

Chandrayaan-2

नई दिल्ली: Chandrayaan-2 को लेकर अच्छी खबर आई है। ISRO को चांद पर विक्रम लैंडर की स्थिति का पता चल गया है। ऑर्बिटर ने थर्मल इमेज कैमरा से उसकी तस्वीर ली है। ISRO के मुताबिक विक्रम सुरक्षित है और कोई भी टूट-फूट नहीं हुई है। हालांकि, उससे अभी कोई संचार स्थापित नहीं हो पाया है। तस्वीर से यह साफ हो गया है कि लैंडर की भले ही हार्ड लैंडिंग की बात कही जा रही हो, मगर यह टूटा नहीं है। तस्वीर में विक्रम लैंडर एक टुकड़े में यानी साबुत दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: Video: शराब के नशे में चूर सिपाही ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार