दिल्ली: लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 145 रुपये सस्ता होकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही और उसने शुक्रवार को 40,000 का स्तर पार कर लिया। आज चांदी 440 रुपये के उछाल के साथ 40,140 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी हुए ढे़र
चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 145 रुपये की गिरावट के बाद 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 25,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।