
गाजीपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा
यूपी के गाजीपुर में सैयदराजा की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक चालक एक दर्जन वाहन को टक्कर मारते भाग निकला। गाजीपुर से सैयदराजा के तरफ तेज रफ़्तार से भाग रही ट्रक सबसे पहले देवरिया गांव के सामने खड़ी बाइक में टक्कर मारते हुए, हरपुर स्थित डिवाईन ग्लोबल स्कूल के वाहन में जबरदस्त टक्कर मारते हुए, पाण्डेय मोड़ के पास खड़ी बोलेरो सोमो के साथ सन् शाइन पब्लिक स्कूल के एक स्कूली वाहन को मारते जमानियां रेलवे स्टेशन के तरफ भाग निकला।
उपस्थित लोगों ने कहा कि ट्रक बहुत तेज रफ़्तार में आ रही सामने व साईड में खड़ी वाहनों को ठोकते हुए भागा और बड़ेसर दैतरा बिर के पास ट्रक सहित चालक गंगा नदी में गिरने वाला था परन्तु पत्थर के बड़े बड़े बोल्डर होने के चलते ट्रक रुक गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद घायल चालक को नगर स्थित पीएचसी पर भर्ती कराया परन्तु चालक बेहोशी की हालत में होने के कारण उसका नाम मालूम नहीं हो सका। मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और घायल चालक पीएचसी में भर्ती कराया परन्तु बेहोश होने के कारण चालक को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
घायलो में टेंकर खलासी रौशन सिंह ट्रामा सेंटर रेफर तथा मारुती चालक जसिन अहमद पुत्र शमीम अहमद उम्र 30 वर्ष का इलाज पीएचसी में चल रहा है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट