डोईवाला
पुलिस ने हर्रावाला और डालनवाला में डकैती का खुलासा करते सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बांगलादेशी हैं। पुलिस ने इनसे डकैती का सामान और हथियार भी बरामद किए।
पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति लालतप्पड़ के जंगलों की तरफ एक गाड़ी से उतरकर गये हैं । प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ओमवीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने जंगलों में कॉम्बिंग की। पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर बदमाश मेन रोड की तरफ भागने लगे तथा मेन हरिद्वार रोड पर आते ही सभी बदमाश सड़क किनारे खड़े एक वाहन में सवार होकर हरिद्वार की ओर भागने लगे । पुलिस टीम ने वाहन को रोक लिया। जिस पर सभी पुलिस कर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया तथा आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुए बदमाशों को कार से उतारकर हिरासत में ले लिया। इनके नाम मोनू उर्फ घोलू पुत्र कादिर निवासी गांव बोराईखली , जिला बागरहाट , बांगलादेश , हाल पता – लोनी प्रेमनगर व्यवसाय – मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी , आलमगिर पुत्र अब्दुल कादिर निवासी गांव – बोराईखली, जिला बागरहाट , बांगलादेश, हाल पता – बामबोलो , 530 नई दिल्ली , व्यवसाय – मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी , नजरूम पुत्र शाहिद निवासी गांव दईबकटी,जिला बागरहाट , बांगलादेश , हाल पता — बवानी सेक्टर – 8 नई दिल्ली , व्यवसाय – मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी , दुलाल पुत्र अब्दुल लतीफ, गांव बनैअली, बागरहाट , बांगलादेश , हाल पता — सिद्दत बिहार गाजियाबाद, व्यवसाय – बैटरी रिक्शा चालक, दुलाल पुत्र शौकत निवासी गांव पशोरबनिया ,जिला बागरहाट , बांगलादेश , हाल पता — सिद्दत बिहार गाजियाबाद, सब्जी का ठेला लगाता है । बादल कबीर पुत्र सलामशेख निवासी गांव निशनबाड़िया , जिला बागरहाट , बंगलादेश , लाल चौक , गाजियाबाद ,मछली बेचता है और चांद कुरैशी पुत्र सलीम करैशी निवासी गांव नगीना,जिला बिजनौर , मिर्जापुर प्रताप बिहार गाजियाबाद गाड़ी चलाता है। बदमाशों की तलाशी लेने पर इनसे बदमाशों से अलग – अलग हथियार बरामद हुए । वाहन की तलाशी में काले रंग के बैग में एक लैपटॉप, 15 मोबाइल तथा काफी मात्रा में आभूषण बरामद हुए जो पीली व सफेद धातु के हैं । बरामद मोबाइलों में से एक मोबाइल डोईवाला में हुई डकैती का है। इन बदमाशों ने डालनवाला में भी डकैती की थी । पूछताछ में इनका एक साथी अन्य ज्वैलरी को कहीं बाहर लेकर बेचने के लिए गया है।