Mirage Tyre Stolen: मिल गया मिराज का चोरी हुआ टायर, ट्रक का पहिया समझ ले गए थे चोर |Nation One

Mirage Tyre Stolen

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बख्शी के तालाब एयरफोर्स से 27 नवंबर की रात लखनऊ से जोधपुर के लिए ले जाए जा रहे एक फाइटर जेट प्लेन का एक पहिया लखनऊ के शहीद पथ रोड से चोरी हो गया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चोरी हुआ फाइटर जेट मिराज का टायर अब मिल गया है। शनिवार को लखनऊ के ही रहने वाले दो लोग खुद टायर लेकर बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और टायर वापस कर दिया।

गौरतलब है कि टायर लेकर पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें यह शहीद पथ पर सिनेपोलिस और सर्विस रोड के बीच मिला था, जिसे ट्रक का टायर समझकर वे अपने घर लेकर चले गए थे। बाद में न्यूज के माध्यम से जब इन्हें पता चला कि यह टायर मिराज जेट का है, तो वे उसे लेकर बीकेटी आ गए।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीते 26 नवंबर को एक ट्रक बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन से सामान लेकर जोधपुर जा रहा था। इसमें 5 फाइटर जेट के टायर भी थे। इनमें से एक टायर के चोरी होनी की सूचना मिली थी। शनिवार को विराम खंड के रहने वाले पेशे से ड्राइवर दीपराज और हिमांशु एक टायर लेकर बीकेटी स्टेशन पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि यह वही टायर है, जिसकी चोरी की सूचना आशियाना थाने में दर्ज कराई गई थी।

बता दें कि लखनऊ में शहीद पथ पर चलती ट्रेलर से फाइटर जेट मिराज का टायर चोरी हो गया था। एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया था। टायर मध्य वायु कमान का स्टेशन बीकेटी से जोधपुर भेजा जा रहा था।