भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल को नैनीताल हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए
हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने निशंक के नामांकन को चुनौती देने वाली स्पेशल अपील याचिका को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अहमदनगर में जनता से बोले पीएम, तय करें देश में ईमानदार चौकीदार चलेंगे या फिर भ्रष्टाचारी नामदार
बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने निशंक के नामांकन पर सवाल उठाते हुए कई अहम जानकारियां छुपाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने रमेश पोखरियाल के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन मनीष वर्मा ने फिर स्पेशल अपील दायर कर फिर से निशंक को चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल को बड़ी रहत दी।