113 करोड़ के घोटाले में फंसे फारूख अब्दुल्ला, ईडी ने की पूछताछ | Nation One

श्रीनगर : 113 करोड़ रुपये घोटाले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ की. आठ साल पुराने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनसे श्रीनगर जाकर पूछताछ की.

113 करोड़ रुपये के गबन का यह मामला 2012 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जेकेसीए को यह रकम ट्रांसफर की थी लेकिन, फंड का कथित तौर पर गबन कर लिया गया. हाईकोर्ट ने 2017 में 9 मार्च को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव है.

मार्च 2012 में यह मामला सामने आया था. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष मंज़ूर वज़ीर ने पूर्व महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान मिर्ज़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में वित्तीय घोटाले से जुड़े लगभग 50 नामों की एक सूची तैयार की गई.

अब्दुल्ला तीन दशक से अधिक समय तक केसीए अध्यक्ष रहे थे. ईडी ने जेकेसीए के फंड के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2.6 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच कर ली थी. इसी साल फरवरी में केंद्रीय एजेंसी ने जेकेसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और इसकी वित्त समिति के सदस्य मीर मंसूर गजनफर के खिलाफ संपत्ति की कुर्की का आदेश जारी किया गया था.