फराह अली का कंगना पर निशाना, सीएम ठाकरे को कैसे बोल दिया “तुझे” | Nation One
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं. साथ ही दोनों के समर्थन में तमाम नामी-गिरामी लोग भी खड़े होने लगे हैं.
इस बीच सुजैन खान की बहन और ज्वेलरी डिजाइनर फराह अली खान ने कंगना के उस वीडियो मैसेज पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने अपना ऑफिस तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया है.
फराह ने कहा है कि, कंगना को सीएम ठाकरे के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. साथ ही उस टिप्पणी पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को ‘घमंडी’ और ‘तू’ कहकर संबोधित किया है.
फराह ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के बयान पर आपत्ति जताई है. ट्वीट में लिखा है, ‘विडंबना यह है कि “घमंड” की बात करने वाले के साथ अधिकतम लोग हैं. जैसे वह कहती हैं “समय बदल जाता है” और यह हर किसी के लिए होता है, जिसमें वह खुद भी शामिल है. मैं झूठ बोलने के बजाय सच बोलना पसंद करती हूं और अगर इसके लिए मुझे ट्रोल किया जाता है तो मुझे परवाह नहीं है. किसी को तो यह कहना ही होगा.’
फराह आगे लिखती हैं- ‘इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र के सीएम को संबोधित करने की शालीनता नहीं है. वह उन्हें ‘तुझे’ कैसे कह सकती है. वह महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्मान के हकदार हैं. मेरे पास कुछ नेताओं के खिलाफ सौ शिकायतें हो सकती हैं लेकिन, मैंने कभी भी किसी को व्यक्तिगत रूप से अपमान के साथ संबोधित नहीं किया है और मैं कभी नहीं करूंगी. क्योंकि मुझे निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान करना सिखाया गया है, भले ही मैं उनकी राजनीति से सहमत नहीं हूं.’
यह तो आपको मालूम ही होगा कि, हाल ही में बीएमसी ने एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया. इसके बाद बीएमसी और शिवसेना को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. हर तरफ इस कार्रवाई को लेकर बीएमसी और शिवसेना की आलोचना हो रही है.
इस बीच कंगना रनौत ने भी अपने ऑफिस को तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था.