Facebook: इस लिंक के जरिए हो सकता है FB अकाउंट और पेज Hack, जान लीजिए Hackers की ये ट्रिक| Nation One
Facebook: आजकल घोटाले के काफी मामले देखने को मिल रहे है। बता दें कि एक नए ईमेल फिशिंग घोटाले को लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है।
जिसमें बताया गया है कि E-MAIL फिशिंग घोटाले के जरिए हैकर्स फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स को चुरा सकते हैं।
सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स खासतौर पर यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स जानकारी जैसे- जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और फेसबुक यूजर्स के अन्य विवरण तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वो फेसबुक पर मौजूद किसी भी कंपनी के पेज तक पहुंच सकें।
इसे भी पढे़ – Dehradun: देहरादून के इस स्कूल में 6 कोरोना पॉजिटिव छात्राएं, शुरू हुई कंटेनमेंट जोन की तैयारी | Nation One
केवल इतना ही नही हैकर्स न सिर्फ फेसबुक पर फिशिंग घोटाले को अंजाम दे रहे हैं बल्कि कई फर्मों के एफबी पेजो को हाईजैक करने का टारगेट भी रखते हैं।
वहीं आपको बता दें कि यूजर्स का कहना है कि उनके पास मेल आता है जो कि कुछ समस्या बताता है और उसे हल न करने पर अकाउंट को बंद करने के चेतावनी दी जाती है।
क्या है फिशिंग घोटाला? कैसे काम करता है Facebook पर फिशिंग घोटाला?
बता दें कि यूजर्स के पास Facebook Team का दावा करते हुए फेक ईमेल भेजते हैं। जिसके तहत यूजर्स को अकाउंट बंद करने करने की चेतावनी मिलती है।
क्या होता है मेल मे?
बताया जा रहा है कि मेल में लिखा जाता है कि “एक थर्ड पार्टी से एक रिपोर्ट मिली है उसमें आपकी पोस्ट के कंटेंट का उल्लंघन किया है।
आगे लिखा होता है कि “लगातार आपके अकाउंट से ऐसे कार्य दोहराए जा रहे हैं, इसलिए आपके फेसबुक अकाउंट को डिसेबल करने के साथ आपके पेज को भी हटा दिया जा सकता है।
रिपोर्ट गलत लगने पर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।” लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉडस्टर्स काम शुरू कर देते है।
इसे भी पढे़ – Entertainment News: अर्पिता खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक, इस कपल ने खींचा सबका ध्यान | Nation One
बता दे कि लिंक पर क्लिक करते ही फेसबुक पोस्ट आ जाती है, जिसके बाद वहां पर भी एक लिंक होता है जो धोखाधड़ी वेबसाइट तक जाता है।
जिसमें अपील के लिए यूजर को अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- नाम, पासवर्ड और ईमेल आदि देना होता है। इसके बाद सभी जानकारी फ्रॉडस्टर्स के पास आ जाती है और वो फेसबुक अकाउंट समेत पेज को भी अपने कब्जे में कर लेते हैं।
जिसके बाद अकाउंट का गलत तरीके से इस्तमाल किया जाता है।
कैसे बच सकते है Facebook Hackers से आप
अगर समस्या है तो इसका समाधान भी है। बता दें कि बचने के लिए किसी भी तरह का ईमेल या मैसेज आने पर ध्यान रखें कि उसके लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना है।
इसे भी पढे़ – Bollywood: ऐक्टिंग छोड़ ढाबे पर झूठे बर्तन धोने लगे थे ये मशहूर ऐक्टर, रोहित शेट्टी लाए वापस | Nation One
यदि आप कर देते हैं तो यह पता लगाए कि ईमेल एड्रेस सही है या नहीं। साथ ही किसी भी लिंक या ऐप पर लॉगिन करने के लिए जानकारी दर्ज करने से पहले जरूर सोचें