Entertainment News: क्या रणधीर कपूर की तबियत पर रणबीर ने बोला झूठ? हैरान कर देने वाली सच्चाई आई सामने, पढे, पूरी खबर | Nation One
Entertainment News: जैसे की हम जानते है कि दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ‘डिमेंशिया’ रोग के शुरुआती चरण में हैं। जिसकी खबर उनके भतीजे अभिनेता रणबीर कपूर ने दी है।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि रणधीर ने डिमेंशिया होने से इनकार किया है और अब इस पर चुप्पी तोड़ी है।
रणधीर कपूर ने कहा कि “वह बिलकुल ठीक हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है। उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, बिल्कुल नहीं। मुझे अभी कुछ समय पहले ही कोविड हुआ था।”
जिससे काफी सवाल ख़डे उतरे है कि आखिर क्यों रणबीर ने बोला झूठ । रणबीर के दावों के बारे में दिग्गज एक्टर ने कहा, “रणबीर की मर्जी, वह जो चाहते हैं उसे कहने का हकदार हैं।”
Entertainment News: क्या है डिमेंशिया
बता दें कि डिमेंशिया एक प्रकार की मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की याद्दाश्त कमजोर हो जाती है और वह चीजें भूलने लगता है।
इससे पहले हाल ही में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ पर रणधीर कपूर का रिएक्शन शेयर करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था कि उनके चाचा डिमेंशिया के शुरुआती दौर में हैं। साथ ही कहा था कि वह फिल्म के बाद मेरे पास आए और कहा, “ऋषि कपूर को बताओ कि वह अद्भुत है, और कहां है वह, चलो उसे कॉल करते हैं।”
जिसका जवाब देते हुएरणधीर कपूर ने कहा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं ठीक हूं। हालांकि, मैं अभी-अभी राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं। हम वहां गोवा फेस्टिवल में थे।”
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: धामी सरकार का परीक्षा दे रहे बच्चों को तोहफा! एडमिट कार्ड दिखाने पर नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन | Nation One
बता दें कि दिग्गज अभिनेता ने बताया कि उन्हें शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर का अभिनय पसंद आया। रणधीर ने कहा, “वह बहुत अच्छे अभिनेता थे।” शर्मा जी नमकीन का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है।
परेश रावल ने उन हिस्सों को पूरा किया जो ऋषि कपूर नहीं कर सके।