Elon Musk News : Twitter के बाद अब खरीदेंगे Coca-Cola! खुद ट्वीट कर दी जानकारी | Nation One

Elon Musk News

Elon Musk News : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद अब Coca-Cola खरीदने का इशारा दिया है। आज गुरुवार को उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया कि अगली बारी कोका-कोला खरीदने की होगी।

अमेरिकी बिजनेस टायकून एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1888 में एक केमिस्ट से कोका-कोला की रेसिपी को खरीद लिया था और बाद में इसे एक बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित किया।

Elon Musk News : आते ही छा गया ट्वीट

कोका कोला खरीदने का एलन मस्क का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया में छा गया। ट्वीट को एक ही घंटे में करीब दस लाख लाइक मिल चुके हैं, जबकि ढाई लाख लोगों ने ट्वीट को रिट्वीट किया है।

मस्क पिछले चौबीस घंटे से ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं और एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर लिखा- सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता हूं।

Elon Musk News : 44 अरब डॉलर में खरीद रहे ट्विटर

मालूम हो कि मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीदे थे, जिसका खुलासा कुछ दिनों बाद हुआ था। बताया गया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अगर ट्वीटर के अधिग्रहण सौदे को रद्द करते हैं तो उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को एक अरब डॉलर देने होंगे।

इसी तरह अगर यह डील ट्वीटर तोड़ता है तो उसे इतनी ही रकम मस्क को देनी होगी। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में की गई फाइलिंग के मुताबिक समझौते की इस शर्त पर दोनों पक्षों ने हामी भरी है।

यह भी पढ़ें : Yogi Action : IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को योगी सरकार ने किया सस्पेंड, चौंकाने वाली है वजह | Nation One