पेयजल निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में की तालाबंदी, प्रदर्शन

तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीघ्र मांगे पूरी नहीं कि गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मंगलवार को जल निगम कर्मचारी अभियंता एलएम कर्नाटक के नेतृत्व में जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेयजल निगम में तैनात 250 कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा पेयजल निगम से सेवानिवृत्त 300 कर्मचारियों को पिछले दो माह से पेंशन नहीं मिली है। कहा कि वेतन, पेंशन और अर्जित सेंटेज का शासनादेश जारी होने के बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। शीघ्र कर्मचारियों के हित के लिए प्रदेश सरकार ने शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर करने को मजबूर होंगे।

डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं

डीएम ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में लगाए गए जनता दरबार में 61 समस्याएं आई। जनता दरबार में आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई, विधवा, वृद्धा, और विकलांग पेंशन का लाभ दिलाए जाने की शिकायत अधिक संख्या में आई।

डॉ दिनेश चंद्र पाठक ने तहसील मुख्यालय थल के समीप अतिक्रमण की समस्या को जिलाधिकारी सी. रविशंकर के सम्मुख रखा। डीएम एसडीएम बेरीनाग और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच के निर्देश दिए। जनता दरबार में पेयजल समस्या और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या भी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *