गंगा तट पर डीएम एसपी ने खेली होली, होली मिलन समारोह में जमकर बिखरे रंग
जनपद संभल के बबराला राजघाट के गंगा नदी किनारे आज एसपी यमुना प्रसाद व डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने जमकर रंगों की होली खेली। इस मौके पर जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
होली मिलन समारोह पर वृंदावन से आये कलाकारों ने कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासन की तरफ से पूर्व में गंगा यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भी कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी व डीपीआरओ जाहिद हुसैन भी शामिल हैं। गंगा के किनारे डीएम और एसपी ने तमाम अधिकारियों के साथ जमकर गुलाल उड़ाया।
संभल, उत्तरप्रदेश से मुबारक अली की रिपोर्ट