ठेकेदार पर जिलाधिकारी ने ठोंका डेढ़ करोड़ का जुर्माना

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग पर हो रही देरी पर सख्त संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को भी कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई।

पीएमजीएसवाई ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर डेढ़ करोड़ की पेनाल्टी लगाकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग पर 16 किमी में डामरीकरण का कार्य होना था। यह कार्य बीते वर्ष 26 जून तक पूरा होना था लेकिन ठेकेदार यह कार्य पूरा नहीं कर पाया। इससे पूर्व भी विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा था।

विभाग की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया डामरीकरण का कार्य

ठेकेदार कार्य तय समय पर पूरा नहीं कर पाया। पोथिंग में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में परेशान क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी के समक्ष यह मुद्दा उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है। जिससे मार्ग जगह-जगह खराब है। यह मार्ग दुर्घटना का भी सबब बना हुआ है।

विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कई बार जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा कर रहा है। जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई कपकोट के अधिशासी अभियंता पीसी जोशी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। यह एक गंभीर लापरवाही है। पेनाल्टी के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *