अमरोहा जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा में सफलता  के टिप्स दिए

अमरोहा (डॉ. दीपक अग्रवाल)। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक दसवीं व बारहवीं कक्षाओं में अपने-अपने विषयों से संबंधित पूर्व  बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखें और उन्हें हल करना सिखाए ताकि छात्र-छात्रा बेहतर ढंग से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करके अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बुधवार को जिला पुस्तकालय भवन में जिलेभर के राजकीय इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में  डीआईओएस ने कहा कि सभी शिक्षक बेहतर एवं ग्राह्य ढंग से शिक्षण कार्य करने का प्रयास करें। इसके तहत कक्षा 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित पूर्व के वर्षों के प्रश्न पत्र दिखाएं और उन्हें आसानी से हल करना सिखाएं।

छात्र-छात्राओं में बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित किसी तरह की शंका न रहे और छात्र छात्राएं श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेहतर अंक हासिल करें। इस मौके पर डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों से उनके स्कूलों में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण लिया, ताकि शासन की मंशा के अनुसार शिक्षक उपलब्ध कराए जा सकें।

इस मौके पर सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण तत्काल शुरू करा दें। कक्षा नौ की पढ़ाई में कमजोर बच्चों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने विद्यालयों में चल रही जूडो ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि वायरल जनित बीमारियों के मद्देनजर विद्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और समय समय पर विद्यालय परिसर में दवाइयों के छिड़काव कराया जाए। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, राजेंद्र कुमार, स्नेहलता वर्मा, नीलू शर्मा, राजेश चंद्र शर्मा, प्रेम सिंह, कुमकुम, रचना भारती, अंकुर गुप्ता, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *