
उत्तराखंड में 13 आईएएस समेत 24 अफसरों के बदले विभाग,जानिए किसका कहां हुआ तबादला
उत्तराखंड में सोमवार को 13 आईएएस समेत 24 अफसरों के विभाग बदल दिए गए।
रणबीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम तथा अध्यक्ष, बहुद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव पंचायती राज तथा आयुक्त, ग्राम्य विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी है। भूपिंदर कौर औलख को सचिव, भाषा, जनगणना, संस्कृत शिक्षा, सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक, भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।