डेंगू ने ले ली पूरे परिवार की जान…अब घर में बचा एक दिन का नवजात बच्चा
तेलंगाना: देशभर में डेंगू का कहर इस तरह फैला हुआ है कि एक परिवार पूरी तरह खत्म हो गया। वहीं अब उस परिवार में सिर्फ एक नवजात बच्चा ही बचा हुआ है।
मामला तेलंगाना के मंचेयिरयल जिले का है जहां एक ही परिवार के चार लोगों की डेंगू की वजह से 15 दिनों के भीतर मौत हो गई है। परिवार में मां, पिता, बहन और परदादा थे। वहीं बुधवार को इसी परिवार की 28 साल की महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में मौत हो गई।
इलाज के दौरान 16 अक्टूबर कोको हुई राजगट्टू की मौत…
परिवार में सबसे पहले सोनी के पति जी. राजगट्टू (30 वर्ष) को डेंगू हुआ था। राजगट्टू एक शिक्षक थे और मंचेरियल जिले के श्रीश्री नगर में रहते थे। डेंगू का पता चलते ही ये लोग करीमनगर में शिफ्ट हो गए थेय़ प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान 16 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।
20 अक्टूबर को दादा लिंगाय की मौत…
इसके बाद राजगट्टू के 70 वर्षीय दादा लिंगाय को डेंगू ने अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया और 20 अक्टूबर को परिवार के दूसरे सदस्य की मौत हो गई।
दिवाली के दिन बेटी श्री वर्षिनी की मौत…
इसके बाद 6 साल की बेटी श्री वर्षिनी को भी डेंगू हो गया। इलाज के दौरान दिवाली वाले दिन 27 अक्टूबर को श्री वर्षिनी की भी मौत हो गई।
30 अक्टूबर को सोनी की भी मौत…
इस दौरान राजगट्टू की पत्नी सोनी गर्भवती थी और परिवार में हुई इन तीन मौतों से वह बुरी तरह सदमे में थी आखिरकार इस वायरल बीमारी ने उसे भी जकड़ लिया। जिसके बाद सोनी को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मंगलवार को 28 साल की सोनी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद बुधवार (30 अक्टूबर) को अस्पताल में सोनी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: झपकी ने ले ली युवक और बच्ची की जान, 7 दिन बाद होनी थी शादी