![Delhi News: एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य!, स्कूलों को फिर से किया जा सकता है बंद | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-19-at-4.11.48-PM-850x560.jpeg)
Delhi News: एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य!, स्कूलों को फिर से किया जा सकता है बंद | Nation One
Delhi News: जहां एक तरफ सब पहले जैसा हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में यूपी सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है।
हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगलवार को अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है। क्योंकि ज्यादातर मामले दिल्ली-एनसीआर से आ रहे हैं।
डीडीएमए की बैठक से पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए फेस मास्क के अनिवार्य करने को लेकर हाइब्रिड मोड पर डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हो रही है। जो राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रही है।
Delhi News: बैठक मे लिया जाएगा फैसला
बताया तो यह भी जा रहा है कि इस बैठक में मास्क को अनिवार्य किए जाने के साथ- साथ स्कूलों में हाइब्रिड क्लासेज पर फैसला हो सकता है।
जैसे की हम जानते हैं कि स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज नहीं होती और स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में चल रहे है। लेकिन सूत्रो का कहना हैं कि बार फिर से स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई का सिस्टम शुरू किया जा सकता है।
वहीं एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि डीडीएमए की बैठक में कोविड की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी और सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Jr NTR ने ली हनुमान दीक्षा 21 दिन रहेंगे नंगे पैर, खाएंगे सात्विक खाना | Nation One
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है लेकिन फिर भी बढ़ी संख्या में लोग कोविड संक्रमित हो चुके है। इसलिए दिल्ली में भी मास्क पहनना जरूरी है, लेकिन साथ ही जुर्माना हटाया गया है।