श्मशान घाट पहुंचा CDS जनरल बिपिन रावत पार्थिव शरीर, नम आंखों से लोग कर रहे दर्शन, दी जाएगी 17 तोपों की सलामी | Nation One
नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत को पूरा देश दिल से अंतिम विदाई दे रहा है। उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। जिसके लिए 800 सैनिक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं। बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे होगा।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीरों पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार से पहले यहां उनके आधिकारिक आवास पर रखा गया था। जनरल रावत के आवास के बाहर लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ और ‘उत्तराखंड का हीरा अमर रहे’ के नारे लगाए।
देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेवाओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे।