Delhi : लड़की ने ऑटो ड्राइवर को जमकर पीटा, बोली-‘जान से तो नहीं मारा मैंने’ | Nation One
Delhi : दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की ऑटो रिक्शा चालक की बेसबॉल बैट से बहुत बुरी तरह पिटाई करते नजर आ रही हैं। लड़की का कहना है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उसके भाई पर हमला कर दिया था। इसलिए उसने पिटाई की है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मंगलवार 2 जुलाई की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की शिव शंकर नाम के ऑटो चालक को बेसबॉल बैट से पीट रही है। वहीं मेटल की चूड़ी से भी वह पीटती दिख रही हैं।
Delhi : ‘बुलेट को साइड ना देने पर ड्राइवर को पीटा’
वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महिला ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की इसलिए पिटाई की है क्योंकि वह हॉर्न देने के बाद भी ट्रैफिक के बीच रास्ता नहीं दे रहा था। ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़की ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर एक दिल्ली के पत्रकार ने लिखा, ”देखिए दिल्ली के निहाल विहार इलाके की घटना, बुलेट सवार लड़की ने साइड ना देने पर डंडे से पीट पीटकर ऑटो ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। बताया जा रहा है ऑटो ड्राइवर बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहा था और ऑटो के पीछे बुलेट सवार लड़की आ रही थी, हॉर्न मारा लेकिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से ऑटो ड्राइवर ऑटो आगे नहीं कर सका, जिसके बाद बुलेट सवार लड़की ने गुस्से में आई और ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।”
Delhi : पिटाई के बाद लड़की बोली- ‘जान से तो नहीं मारा मैंने’
बाद में जब लड़की से पूछा गया कि उसने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को क्यों पीटा? इसपर लड़की ने कहा, ”ड्राइवर नशे में था और ऑटो-रिक्शा चला रहा था।” लड़की ने आगे दावा किया कि उसने उसे पीटने की भी कोशिश की। ड्राइवर ने इस तर्क का विरोध करते हुए कहा, “मैंने उसे नहीं मारा। मैंने बस उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की ताकि वह मेरे सिर पर वार न कर सके।”
ड्राइवर के परिचितों ने तर्क दिया कि वे उसे 20 साल से जानते हैं और उसे शराब पीने या धूम्रपान करने या ऐसी कोई और आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को सूचित कर सकती थी। उन्होंने उससे यह भी कहा कि अगर वह मर जाता, तो उसे जेल में डाल दिया जाता। इसपर लड़की ने तर्क देते हुए कहा, “जान से तो नहीं मारा मैंने।”
Also Read : Delhi Liquor Scam : CM केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत | Nation One