देहरादून: उत्तराखंड की हसीन वादियों में जहां लोग सुकून की तलाश में आते है वहीं अब ये सुकून लोगों की जान ले रहा है। रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग देहरादून में अपना सपनों का आशियाना बनाते है ताकि वो बाकि की जिंदगी सुकून से गुजर सके लेकिन अब यहां भी बदमाशों ने अपना राज कर लिया है।
दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट…
वहीं एक बार फिर बदमाशों ने लूट को अंजाम देने के लिए महिला की हत्या कर दी। घटना के सामने आने के बाद पास के क्षेत्र सनसनी फैल गई है। खबर के मुताबिक शहर के पॉश इलाके जाखन स्थित विद्या विहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। बदमाश घर की मालकिन को बेहोश कर गए थे। पति घर पहुंचने के बाद लूट की घटना सामने आई। घायल महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
पति प्रवेश चड्ढा एक निजी होटल में और बेटा सन्नी व बहू…
जानकारी के अनुसार विद्या विहार में रहने वाली गुलशन चड्ढा (65 वर्ष) चीफ डिफेंस ऑडिटर (सीडीए) कार्यालय से रिटायर थीं। उनके पति प्रवेश चड्ढा एक निजी होटल में और बेटा सन्नी व बहू निजी बैंक में नौकरी करते हैं। गुरुवार को तीनों अपने ऑफिस गए हुए थे। शाम को करीब साढ़े चार बजे प्रवेश घर आए तो पत्नी गुलशन गेट पर बेहोश पड़ी हुई थी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम…
वह घर के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से जेवरात और लाखों रुपए गायब थे। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना जाखन चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गुलशन को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और फिंगर प्रिंट आदि एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच के लिए पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं विद्या विहार जैसे पॉश इलाके में इस घटना से लोग दहशत में है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े ऐसी घटनाए साफ इशारा करती है कि बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है।
ये भी पढ़ें:रुड़की: बीजेपी का दामन छोड़ हाथी में सवार हुए संजय अरोड़ा….