देहरादून
आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न,
कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स हुए पास आउट।
333 कैडेट्स भारतीय सेना में बने अफसर,
जबकि 90 मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी हुए पास आउट
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने रहे मुख्य अतिथि।
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने ली परेड की सलामी
पहली बार कैडेटस के परिजन नही हुए परेड में शामिल।
परेड में सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ख्याल।