विकासनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

विकासनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

देहरादून: देहरादून के विकास नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भयानक थी कि दो गाड़ियां भी काबू नहीं पा सकीं। इसके बाद कर्मचरियों ने तीन गाड़ियां और मंगाई। तब जाकर दोपहर में आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें: आजम खां के बेटे के बयान पर बोली जयाप्रदा, कहा- ‘पता नहीं इस पर हंसू या रोऊं’

जानकारी के अनुसार, मुख्य बाजार में बच्चों के ब्रांडेड कपड़े, स्कूल यूनिफॉर्म व खिलौने का बड़ा शोरूम है। सोमवार तड़के दुकान में आग भड़क गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सोमवार सुबह कुछ लोगों ने दुकान में से धुआं निकलते देखा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।