
आज की बड़ी खबरें: तमिलनाडु में Cyclone Nivar की हलचल, खाली कराए तटीय इलाके
1- पंजाब के सभी शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने पर लगेगा 1000 का जुर्माना
2- तमिलनाडु में Cyclone Nivar की हलचल, खाली कराए तटीय इलाके
3- बिहार: स्पीकर चुनाव में महागठबंधन को मिला ओवैसी का साथ, NDA के पक्ष में 126 वोट
4- DDC चुनाव: महबूबा का आरोप- गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोका जा रहा
5- बंगाल: ममता की चुनौती- मुझे गिरफ्तार करके दिखाए BJP, जेल से जीत लूंगी चुनाव
6- पहले Corona, फिर मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, नहीं रहे Congress Leader Ahmed Patel
7- इस्लामिक विद्धान मौलाना कल्बे सादिक का निधन
8- हरिद्वार में 13 साल की रिद्धिमा पांडे ने एक बार फिर विश्व पटल पर धर्म नगरी हरिद्वार और भारत का नाम रोशन किया है,,, पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार आवाज उठाने वाली रिद्धिमा पांडे को बीबीसी की ओर से हर साल जारी की जाने वाली 100 महिलाओं की वूमेन ऑफ 2020 सूची में शामिल किया गया है.
9- ‘निवार’ तूफान 5 बजे के बाद टकरा सकता है तमिलनाडु-पुद्दुचेरी के तट से, NDRF की 22 टीमें मुस्तैद
10- गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट का दौर है. मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण के हालात स्पष्ट होने की वजह से आर्थिक मोर्चे पर समस्याओं के कम होने के आसार बढ़े हैं. इसने ग्लोबल मार्केट में इसके दाम गिराए हैं. घरेलू बाजार में इसका असर दिखा है और इससे इसके दाम गिरे हैं.