विश्वकप को देखते हुए खिलाड़ियों की भूमिकाएं तय करेंगे : विराट

दाम्बुला।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 2019 विश्वकप में केवल दो साल का समय है, ऐसे में तैयारियों को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को तय भूमिकाएं दी जाएंगी।  किससे खेला जा रहा है यह अहम नहीं होगा। अब समय है कि खिलाड़ियों को कुछ निश्चित भूमिकाएं दी जाएं ताकि वे इसके अनुरूप ढल सके और समझ सकें कि हमें क्या करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की लोकेश राहुल निश्चित रूप से मध्यक्रम में शामिल हैं, जबकि केदार जाधव और मनीष पांडे मध्यक्रम में उतरेंगे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि राहुल चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन विराट किसी भी तरह की चीज तय नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘राहुल निश्चित रूप से मध्यक्रम में खेलेंगे। हम भविष्यवाणी नहीं करेंगे या कोई स्थान तय नहीं करेंगे कि हम एकदिवसीय या टी20 क्रिकेट में क्या करने जा रहे हैं। कोई भी किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जा सकता है।
युव क्रिकेटर मनीष पांडे को लेकर कोहली ने कहा, ‘मनीष जैसे खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया है। उसने ऑस्ट्रेलिया में भी शतक जड़ा और हम उसकी प्रतिभा के बारे में जानते हैं और यह भी कि वह मैदान पर कैसा प्रदर्शन करता है। वह ‘सुपर फिट’ खिलाड़ी है और उसका भविष्य उज्ज्वल है। इसलिए उसका निश्चित रूप से समर्थन किया जाएगा।’
कप्तान ने कहा, ‘केदार जाधव समेत सभी तीन खिलाडि़यों में से कोई दो मध्यक्रम क्रम में रहेंगे। मैं कहूंगा कि किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है। जब तक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है, हर कोई एक-दूसरे को चुनौती पेश करता रहेगा और यह भारतीय क्रिकेट के लिए यह अच्छा है।।’
वेस्टइंडीज में विजयी पारियां खेलने के बावजूद अजिंक्य रहाणे को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंतजार करना होगा, क्योंकि शिखर धवन अभी अच्छी फॉर्म में हैं। कोहली ने कहा, ‘ धवन बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। शिखर और रोहित ने एक साथ मिलकर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो हम सभी जानते हैं। कोहली ने स्वीकार किया कि रहाणे को बल्लेबाजी क्रम में उपर नीचे किया जाता है, जो थोडा ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *