उत्तराखंड में आज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 3012 नये मामले सामने आए है। वहीं आज कोरोना से 27 लोगं की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,014 हो गई है।
वहीं आपको बता दें कि आज कोरोना संक्रमण के अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चम्पावत में 28, देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, नैनिताल में 258, पौड़ी में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए है।
