हरिद्वार कुंभ को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु को आने से पहले कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। ये रिपोर्ट हरिद्वार में प्रवेश करने से 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने भी राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर इस संबंध में चिंता व्यक्त की थी। उच्च न्यायालय ने भी हरिद्वार कुंभ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार को यहां आने वाले हर व्यक्ति से कोरोनावायरस नेगेटिव रिपोर्ट लेने के आदेश दिए थे।
राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोनावायरस नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, यह रिपोर्ट हरिद्वार में प्रवेश करने से 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए या उसकी जगह व्यक्ति को टीकाकरण का प्रमाणपत्र लाना होगा।
इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार के पोर्टल पर भी खुद को रजिस्टर करवाना होगा। आने वाले श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा, राज्य सरकार की ओर से 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों और 10 साल से छोटे बच्चों को कुंभ में नहीं आने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बीमार व्यक्तियों को भी कुंभ में नहीं आने की सलाह दी गई है।